City Headlines

Home » पश्चिम बंगाल: स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी भर्तियां, राज्य हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड तैयारियों में जुटा

पश्चिम बंगाल: स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी भर्तियां, राज्य हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड तैयारियों में जुटा

दिसंबर के अंत तक स्वास्थ्य विभाग रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जारी करेगा विज्ञप्ति

by City Headline
Jaipur, Department of Secondary Education, Mahatma Gandhi Government School, English

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों की तैयारी की जा रही है। राज्य हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुदीप्त राय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इसी साल के अंत में यानी दिसंबर महीने के अंत तक स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अगले साल से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर के पहले हफ्ते में ही विज्ञप्ति जारी होगी और अगले साल फरवरी के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दो दिसंबर को विज्ञप्ति जारी होगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 6092 रिक्त पद हैं जिस पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जानी है। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिटी) और जीडीएमओ पद पर भी सबसे अधिक नियुक्तियां होंगी। फूड सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर केमिस्ट आदि पदों पर भी नियुक्तियां होनी है।
गुरुवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में आरोप लगाया कि विपक्ष की वजह से नियुक्ति नहीं हो पा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.