City Headlines

Home » हाथरस के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे : ब्रजेश पाठक

हाथरस के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे : ब्रजेश पाठक

by City Headline
Hathras, UP, Deputy Chief Minister, Brajesh Pathak, all-round, development

हाथरस। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हाथरस के चहुंमुखी विकास के लिए वह काम करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी गणेश के फोटो वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल मीडिया में आने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक यहां रामलीला मंच पर ब्रज लोक कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित मधुर कृष्ण लीला 132वां वार्षिक कंस वध श्रीकृष्ण-बलराम प्रस्थान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान इंग्लैंड और अमेरिका में टीका लगा तो भारत में दो-दो टीके नि:शुल्क लगे। आज हम यहां बिना मास्क के बैठे हुए हैं। चीन में कोरोना से त्राहि-त्राहि हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की कार्यशैली की दुनिया कायल है। अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा था कि मोदी जैसा कोई नहीं। पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे मेरे बड़े भाई थे। उनके समय मेरा हाथरस आना-जाना खूब हुआ। अब वे नहीं हैं। आप चिंता ना करें। आप लोगों के लिए हम लखनऊ में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम शॉर्ट नोटिस पर था। इसलिए कम समय मिल पाया। मैं जन प्रतिनिधियों से कहता हूं कि वे आगे और कार्यक्रम आयोजित करें। जिससे मैं यहां अधिक समय दे सकूं। इस दौरान राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, पूर्व मंत्री चौधरी उधयभान सिंह, सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक अंजुला माहौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.