City Headlines

Home » उत्तराखंड: कोटावाली नदी में बस फंसने पर यात्रियों को रेस्क्यू कर बचाया

उत्तराखंड: कोटावाली नदी में बस फंसने पर यात्रियों को रेस्क्यू कर बचाया

by City Headline
Haridwar, Nepal Maitri, Kotwali River, Bus, Passengers, Rescue, Chidiyapur Border, UP Police

हरिद्वार। यात्रियों से भरी नेपाल मैत्री बस शुक्रवार सुबह करीब छह बजे चिड़ियापुर बॉर्डर के पास कोटावाली नदी में फंस गई। देर रात से हो रही बारिश के कारण अचानक नदी उफान पर आ गई और बस बहने लगी। गनीमत रही कि बस सड़क के किनारे फंस कर रुक गई। अगर बस पलट जाती तो बडा हादसा हो सकता था।

सूचना पाकर यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू किया। अधिकारियों ने बताया कि यह बस नेपाल से हरिद्वार आ रही थी। नदी के बीच में बस फंसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उत्तर प्रदेश पुलिस, श्यामपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत के बाद यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से बस को निकाला गया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.