City Headlines

Home Crime भीम आर्मी और आसपा जुनैद व नासिर हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरी

भीम आर्मी और आसपा जुनैद व नासिर हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरी

by City Headline
Haridwar, Nasir, Junaid, murder case, Bhim Army, Azad Samaj Party, CBI, Roorkee

हरिद्वार। नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के युवकों नासिर और जुनैद की हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने की।
रुड़की में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका पहाड़ी से 16 फरवरी को अपहरण कर नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई की गई। इसके बाद उन्हीं की गाड़ी में उन्हें जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के कई दिन बीतने के बाद भी न तो आरोपित गिरफ्तार हुए और ना ही पीड़ित परिवार को आज तक कोई मुआवजा या राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया घटना में सफेदपोश नेता, अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सांप्रदायिक कार्ड खेलने की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलित आदिवासी और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या, बलात्कार और शोषण की घटनाएं हो रही हैं।
इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।