City Headlines

Home » नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, दो गिरफ्तार

नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, दो गिरफ्तार

ड्रग्स विभाग की विजिलेंस और एसटीएफ की टीम ने की छापेमारी, फैक्टरी मालिक पति-पत्नी फरार

by City Headline
Haridwar, Fake, Medicines, Factory, Raid, Arrested

हरिद्वार। ड्रग्स विभाग की विजिलेंस और एसटीएफ की टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर में बिना लाइसेंस के दवाएं बनाने की एक फैक्टरी पर छापेमारी की है। इस दौरान करीब पांच लाख रुपये कीमत की एंटीबायोटिक व मल्टीविटामिन के साथ ही अन्य साल्ट की नकली दवाइयां बरामद कर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने बरामद दवाइयों को कब्जे में लेने के साथ ही दवाई बनाने की मशीनों व फैक्टरी को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से अन्य दवा फैक्टरी संचालकों में अफरा-तफरी मची रही।
ड्रग्स विभाग की विजिलेंस टीम को सूचना मिल रही थी कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में अवैध रूप से चल रही फैक्टरी में बड़े स्तर पर नकली दवाइयां तैयार की जा रही है। सूचना के आधार पर शनिवार को ड्रग्स विभाग की विजिलेंस टीम और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से डाडा जलालपुर स्थित खालिद हुसैन पुत्र इकबाल की फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
टीम ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर करीब पांच लाख रुपये की नकली दवाइयां, कच्चा माल, रैपर समेत दवा बनाने वाली मशीनें बरामद की है। हिरासत में लिए गए लोगों में सरवन कुमार पुत्र बद्रीदास तथा रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी भगवानपुर शामिल हैं। जबकि मुख्य अभियुक्त खालिद हुसैन व उसकी पत्नी शमा अंसारी फरार हो गए। टीम ने बरामद मशीनों व दवाइयों को एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। जब्त की गई नकली दवाइयों में एंटीबायोटिक और मल्टीविटामिन आदि की तैयार की गयी दवाइयां शामिल हैं।
टीम ने मौके से करीब दस पेटियों में दवाएं बरामद कर सील करने के साथ ही मामले की तहरीर भगवानपुर पुलिस को दे दी है। टीम ने पकड़े गए दोनों लोगों को भगवानपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि ड्रग्स विभाग की विजिलेंस व एसटीएफ द्वारा बिना लाइसेंस के चल रही फैक्टरी से पकड़ी गई नकली दवाइयां हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी के नाम से बनाई जा रही थी। उन्होंने बताया की पकड़ी गई नकली दवाइयां हिमाचल प्रदेश की सोलन हेल्थ केयर कंपनी के नाम से बनाई जा रही थी। तैयार की गई दवाइयां कहां-कहां बेची जा रही थीं। इस बाबत जानकारी जुटाई जा रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.