City Headlines

Home Accident मध्य प्रदेश के हरदा में कार पेड़ से टकराने से चार लोग जिंदा जले

मध्य प्रदेश के हरदा में कार पेड़ से टकराने से चार लोग जिंदा जले

by City Headline
harda, mp, tree, car, burning, alive, death, indore, video shooting

हरदा। हरदा जिले के टिमरनी से करताना जा रही कार के नौसर गांव में एक पेड़ से टकरा जाने के कारण कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार में सवार चार जिंदा लोग जल गए। जिसमें पति-पत्‍नी सहित चार लोग शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही टिमरनी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शवों को मरचुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह भीषण दुर्घटना बुधवार सुबह 7 बजे की है। इंदौर पासिंग कार टिमरनी से करताना की तरफ जा रही थी जो कि चारखेड़ा के लोग बताये जा रहे हैं। वीडियो शूटिंग करने वाले थे। सभी लोग जिंदा जल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।