महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा को राजद्रोह के केस में मुंबई सत्र न्यायालय (Mumbai Sessions Court) से भी राहत नहीं मिली है. उन्हें 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा. इसके बाद ही जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. इस बीच कोर्ट ने राज्य सरकार को राणा दंपत्ती की याचिका को 29 अप्रैल को जवाब देने के लिए निर्देश दिया है.मुंबई सेशंस कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी आज (26 अप्रैल, मंगलवार) खारिज कर दी है. नवनीत राणा फिलहाल मुंबई के भायखला जेल में और रवि राणा नवी मुंबई के तलोजा जेल में हैं. उन्हें रविवार को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
29 अप्रैल को मुंबई पुलिस अपना जवाब पेश करेगी. यानी तीन दिनों के अंदर पुलिस राणा दंपत्ति की जमानत याचिका पर अपना जवाब सौंपेगी. कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा है कि 29 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है. इसके बाद राणा दंपत्ति की जमानत याचिका पर आगे की सुनवाई होगी. अब देखना यह है कि मुंबई पुलिस जमानत याचिका पर क्या जवाब देती है.
राजद्रोह के केस में बेल के लिए राणा दंपत्ति गए थे मुंबई सेशंस कोर्ट, सरकारी वकील ने किया विरोध
बता दें कि राणा दंपत्ति राजद्रोह के केस में राहत पाने के लिए मुंबई सेशंस कोर्ट गए थे. इसका सरकारी वकील ने विरोध किया था. सरकारी वकील प्रदीप घरत का कहना था कि बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उनकी जमानत अर्जी वहां दायर की हुई है. 29 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय की हुई है. ऐसे में 29 अप्रैल से पहले सेशंस कोर्ट को इंतजार करना चाहिए. कोर्ट ने सरकारी वकील की यह बात मान ली.
पुलिस आज नवनीत राणा पर सौंपेगी रिपोर्ट, सांसद ने लगाया था गंभीर आरोप
इस बीच महाराष्ट्र के पुलिस महासंचालक आज नवनीत राणा मामले में राज्य के मुख्य सचिव को शाम तक रिपोर्ट देंगे.लोकसभा सचिव की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को 24 घंटे के भीतर नवनीत राणा के मामले में रिपोर्ट सादर करने का आदेश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सरकार नवनीत राणा मामले में उन पर लगाए गए आरोप पर अपनी रिपोर्ट देंगी जिसमें यह दावा किया जाएगा कि नवनीत राणा के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर यह आरोप लगाया था कि दलित होने की वजह से कस्टडी में उन्हें पानी तक के लिए नहीं पूछा गया. उनकी जाति को लेकर गालियां दी गई.
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने नवनीत राणा के आरोप ठुकराए
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने आज मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा कि नवनीत राणा के साथ हुए गलत व्यवहार की शिकायत की मैंने जांच की. ऐसा कोई भी व्यवहार उनके साथ नहीं हुआ है. पुलिस कानून के तहत काम करती है. उनके साथ कस्टडी में कानून के तहत ही कार्रवाई हुई.