City Headlines

Home Hamirpur दोहरीकरण के कार्य होने के कारण 10 दिन तक नहीं चलेगी चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस

दोहरीकरण के कार्य होने के कारण 10 दिन तक नहीं चलेगी चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस

कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य चलने वाली चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 से 20 दिसंबर तक नहीं चलेगी

by City Headline
Train, Yatri, PNR, Railway, Shatabdi, Jan Shatabdi, Double Decker, Humsafar, Cancel, IRCTC

हमीरपुर। कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य चलने वाली चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 से 20 दिसंबर तक नहीं चलेगी। यह कदम हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन से नवेली थर्मल पावर प्लांट के लिए बन रही लाइनों के साथ दोहरीकरण के कार्य होने के कारण उठाया गया है।
कानपुर सेंट्रल एवं चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक बंद रहेगी। यह कदम हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ नवेली थर्मल पावर प्लांट के लिए बन रही रेलवे लाइनों के मद्देनजर उठाया है। इस रूट में अब कानपुर-मानिकपुर मेमू के अलावा खजुराहो-कानपुर पैसेंजर, चित्रकूट एक्सप्रेस आदि ट्रेनें सुबह शाम गुजरेंगी। स्टेशन मास्टर सुमेरपुर अमानुद्दीन ने बताया कि हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन में कार्य होने के कारण चित्रकूट इंटरसिटी को 20 दिसंबर तक बंद किया गया है। अन्य सभी ट्रेने पूर्व की भांति समय पर चलेंगी।