City Headlines

Home Crime शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला

शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला

पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया

by City Headline
Jhalawar, Bhawani Mandi, real brothers, dumper, murder, quarrel, police, dumper, Ahu river, sand mining, tension, Rajasthan

हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार की देर रात को घर में जाकर प्रेमिका को गोली मार दी। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया है। आरोपी मृतक प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिवार के लोग राजी नहीं थे।

राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उन्नीस वर्षीय एक लड़की का गांव के ही रहने वाले दीपक नाम के युवक से पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने दीपक को कई बार चेतावनी दी थी कि वह उनकी बेटी से दूर रहे। इसके बावजूद वह प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा था। उसने लड़की के परिवार पर भी दबाव बनाया, लेकिन वे लोग राजी नहीं हुए। इस बात से नाराज होकर दीपक मंगलवार की देररात प्रेमिका के घर पहुंचा और उसे गोली मार दी।

आनन-फानन बेटी को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दीपक को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि शादी से इंकार करने पर दीपक ने प्रेमिका को गोली मारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर लिया है। घटना की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।