City Headlines

Home » राजस्थान: जयपुर एयरपोर्ट पर हज के लिए 21 से एयर इंडिया की उड़ानें शुरू

राजस्थान: जयपुर एयरपोर्ट पर हज के लिए 21 से एयर इंडिया की उड़ानें शुरू

by City Headline
hajj, jaipur airport authority, flight, passenger, corona, covid, pandemic, air india

जयपुर। कोरोना महामारी के बाद तीन साल के अंतराल से जयपुर से हज के लिए फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से शुरू होगा। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से एयर इंडिया की ओर से संचालित की जाने वाली 27 फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा।

जयपुर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के मुताबिक फ्लाइट पहले एक सप्ताह में एक दिन में एक ही फ्लाइट चलेगी, लेकिन अगले सप्ताह यानी 28 मई से फ्लाइट्स की संख्या दिन में दो हो जाएगी। वापसी में इन फ्लाइट्स का संचालन 3 से 24 जुलाई तक होगा। शेड्यूल के मुताबिक 21 से 27 मई तक रोजाना एक फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी, जो सीधे सउदी अरब के शहर मदीना दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 28 मई से 6 जून तक हर रोज दो फ्लाइट्स जयपुर से उड़ान भरेगी। इसमें पहली फ्लाइट सुबह सुबह 9:35 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे, जबकि दूसरी फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी।

एयरपोर्ट प्रशासन ने हज से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम को देखते हुए फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल-1 से करने का निर्णय किया है। सांगानेर के पास बने टर्मिनल एक का काम पिछले साल ही पूरा हुआ है। टर्मिनल एक से फ्लाइट का संचालन करने के पीछे एक बड़ा कारण सामान्य फ्लाइट्स के यात्रियों को परेशानी से बचाने का है। प्रशासन ने इसके तहत अतिरिक्त सुरक्षा जवानों, सीआईएसएफ की तैनाती, कस्टम और इमिग्रेशन से जुड़े काउंटर टर्मिनल एक पर स्थापित कर दिए है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.