City Headlines

Home » सीएम सरमा ने कहा, मारे गए उल्फाई परिवारों को सहायता देगी असम सरकार

सीएम सरमा ने कहा, मारे गए उल्फाई परिवारों को सहायता देगी असम सरकार

by City Headline
Guwahati, Assam, CM, Chief Minister, Himanta Biswa Sarma, ULFA, ULFA Family, BJP Government, Assam Government

गुवाहाटी। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि बीते दशकों में मारे गए उल्फाइयों के परिवारों को भी सहायता देने पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि ये उल्फा के ऐसे कैडर हैं, जिन्हें सुरक्षा बलों की गोली का शिकार होना पड़ा था। मुख्यमंत्री आज नववर्ष के अवसर पर पत्रकारों के साथ विचार-विमर्श कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटे उल्फा के कैडरों को सहायता पहुंचा रही है और इस दौरान उल्फा के हाथों मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता समय-समय पर दी जा रही है। साथ ही उल्फा के हाथों मारे गए सुरक्षा बलों के परिजनों को नौकरियां दी जा चुकी है। ऐसे में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए उल्फा के परिवारों को भी सहायता मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही वे हाथ में हथियार लेकर देश के खिलाफ बगावत कर रहे थे, लेकिन आखिरकार उनके अंदर भी असम प्रेम की एक भावना थी। आखिर वे भी हमारे ही लोग हैं। ऐसे में सरकार को निश्चित ही इस दिशा में सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा होने से निश्चित ही उल्फा-स्वा के कैडरों पर भी इसका असर पड़ेगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.