City Headlines

Home Bihar कूचबिहार कोर्ट रूम के अंदर से ग्रेनेड बरामद

कूचबिहार कोर्ट रूम के अंदर से ग्रेनेड बरामद

by Suyash

कूचबिहार, 20 अगस्त – कूचबिहार कोर्ट के गोदाम से मंगलवार को सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला ग्रेनेड बरामद किया गया है। घटना से कूचबिहार में सनसनी फैल गई।

दरअसल, कोर्ट परिसर स्थित गोदाम में केस से संबंधित विभिन्न सामान रखे हुए हैं। मंगलवार को गोदाम की सफाई के क्रम में सफाई कर्मियों को ग्रेनेड मिला। जिससे कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। गोदाम के उक्त जगह को सील कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस और बम स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Also Read-भाजपा का आरोप -आरजी कर पीड़िता पर क्रुरता कर रही ममता सरकार, आरोपित को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रखा पक्ष

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड को निष्क्रिय करने की व्यवस्था की जा रही है।घटना के सामने आने के बाद वकीलों ने कहा कि अगर ग्रेनेड विस्फोट होता तो जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था। कोर्ट के गोदाम में कई बार ग्रेनेड मिल चुके हैं। इसलिए इस मामले में जांच की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ साल पहले भी कोर्ट के गोदाम से इसी तरह की ग्रेनेड मिली थी। उस वक्त जवानों ने ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया था। फिर वहां ग्रेनेड बरामदगी को लेकर कई लोग दहशत में हैं।