लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन 04 नवम्बर (शुक्रवार) को करेगा। इससे छठ पर्व के बाद मुम्बई लौटने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन 04 नवम्बर (शुक्रवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 03 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 01:15 बजे 1,884 किलोमीटर की दूरी तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का 01, सेकंड एसी का 01, थर्ड एसी के 02, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 06, एलएलआरडी के 02 कोच सहित 22 बोगियां लगाई जाएंगी। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव देवरिया सदर, भटनी, बेलथरा रोड, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुर, ओरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, बीना जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक और कल्याण स्टेशनों पर होगा।
गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन चार नवम्बर को चलेगी
previous post