City Headlines

Home Uncategorized Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें नए रेट्स

Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें नए रेट्स

by

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) से एक दिन पहले सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बड़ी गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सोमवार को घरेलू बाजार सोने और चांदी के दाम लुढ़क गए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने के भाव में 1.20 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. सोने की तरह चांदी में भी नरमी है. एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 1.26 फीसदी प्रति किलोग्राम फिसल गई है. आपको बता दें कि इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर सोना और कीमत धातु खरीदने की परंपरा है. त्योहार से पहले कीमती धातुओं में गिरावट खरीदारों के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है.

बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अपेक्षित बढ़ोतरी से कीमती धातु पर दबाव बना है. फेड ने ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स और जुलाई 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो सकता है. सोमवार को स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,888.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.3 फीसदी लुढ़कर 1,668.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोना-चांदी का नया भाव (Gold Silver Price on 2 May 2022)-

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का दाम 620 रुपए या 1.20 फीसदी टूटकर 51,134 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि मई वायदा चांदी की कीमत 802 रुपए घटकर 62,754 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. स्पॉट सिल्वर की कीमतें 0.6 फीसदी लुढ़ककर 22.60 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोने, चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय तृतीया से पहले सोने और चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती हुई है. गोल्ड बेस इम्पोर्ट प्राइस में 23 डॉलर प्रति 10 ग्राम की कटौती हुई है, जबकि चांदी की बेस इम्पोर्ट प्राइस में 50 डॉलर प्रति किग्रा की कटौती हुई.

1 जून से बदल जाएगा सोना खरीदने और बेचने का नियम

आपको बता दें कि 1 जून 2022 से Gold Hallmarking अनिवार्यता का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. 1 जून 2021 को गोल्ड हॉलमार्किंग का पहला चरण 256 जिलों में शुरू हुआ था. इन जिलों में ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने नहीं बेच सकते हैं.

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 32 नए जिलों में शुरू हो रहा है. नियम 20, 23 और 24 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी पर लागू होगा. इन जिलों में असेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स (AHC) शुरू किया गया है.

BIS से मान्यता प्राप्त हॉलमार्किंग सेंटर पर चार आर्टिकल पर हॉलमार्क लगाने का चार्ज 200 रुपए है. उससे ज्यादा आर्टिकल होने पर 45 रुपए प्रति आर्टिकल का चार्ज है.

Leave a Comment