City Headlines

Home JHANSI झांसी से प्रेमिका को बुलाकर गुलछर्रे उड़ा रहे जेई को पत्नी ने बहराइच पहुंचकर पीटा

झांसी से प्रेमिका को बुलाकर गुलछर्रे उड़ा रहे जेई को पत्नी ने बहराइच पहुंचकर पीटा

मामला सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली देहात पुलिस ने पति-पत्नी में सुलह कराई

by City Headline
Girlfriend, Rangreliyaan, Junior Engineer, Jhansi, Shravasti, Bahraich, Wife

बहराइच। सरकारी आवास पर प्रेमिका के साथ पांच दिनों से रंगरेलियां मना रहे जूनियर इंजीनियर को उसकी पत्नी ने बुधवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। पत्नी ने भाइयों के साथ पति की जमकर पि‍टाई कर दी। प्रेमिका से भी उसकी नोकझोंक हुई। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र की महिला सहायक अध्यापक की तैनाती श्रावस्ती जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में है। उसका पति बहराइच में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर तैनात है। दम्पति कोतवाली देहात स्थित कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं। गर्मी की छुट्टी पर पत्नी मायके रायबरेली गई हुई थी। पत्नी के घर से जाने के बाद जेई ने झांसी से अपनी प्रेमिका को बुला लिया। जूनियर इंजीनियर अपनी प्रेमिका के साथ पांच दिनों से रह रहा था। इसकी भनक पत्नी को लगी तो वह अपने भाई और चाचा के साथ बहराइच पहुंच गई।

कोतवाली में जानकारी देने के बाद महिला पुलिस के साथ सरकारी आवास पहुंची, जहां उसका पति युवती के साथ मौजूद था। उसकी यह हरकत को देखकर सभी ने जूनियर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी। जूनियर इंजीनियर को उसके सालों ने जमकर पीटा। इसके बाद मामला कोतवाली देहात पहुंचा। यहां पर पुलिस ने पति-पत्नी को समझाया बुझाया, जिसके बाद दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए।