City Headlines

Home Uncategorized गिरिराज सिंह ने दिया राहुल गांधी को करारा जवाब , उनके ED रेड के दावे पर कहा – बताएं कौन फोन कर रहा आपको ?

गिरिराज सिंह ने दिया राहुल गांधी को करारा जवाब , उनके ED रेड के दावे पर कहा – बताएं कौन फोन कर रहा आपको ?

by karishma ganguly

Giriraj Singh on Rahul Gandhi: शुक्रवार , 2 अगस्त को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है की प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके यहां छापेमारी करने वाली है। बता दे कि, अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है। राहुल के ED रेड के दावे पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह भड़क गए हैं और उन्होंने कहा कि,” मेरा मानना है कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं… वह संसद में झूठ बोलने के बाद अब बाहर गलत जानकारी फैला रहे हैं, वह खुद पर शर्मिंदा हैं।”

Read Also-“Delhi वालों हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है”, कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर स्वाति मालीवाल का तंज

गिरिराज ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर एलओपी हैं… सदन के भीतर तो झूठ बोलते ही हैं, सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम किए हैं…. उन्हें चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि कौन अधिकारी उनको फोन किया है, ये शर्मिंदा हैं, दुनिया से जाति पूछते हैं.. . अपना जाति बचाने के लिए भाग रहे हैं, राहुल से बड़ा एलओपी आज तक पैदा नहीं हुआ है… हाउस के भीतर झूठ बोला जा रहा है।”

राहुल गांधी ने किस चीज़ का किया दावा ?

शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि,” उन्हें अंदरूनी सूत्रों से मालूम चला है कि ईडी उनके घर रेड डालने वाली है… वह ईडी का इंतजार कर रहे हैं।”पोस्ट में राहुल ने लिखा, “जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा… ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है, मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं… मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।”

जातिगत जनगणना को लेकर भी गिरिराजने कहा

जातिगत जनगणना को लेकर गिरिराज ने कहा कि,” राहुल जातिगत जनगणना की मांग करते हैं, लेकिन अगर कोई उनकी जाति पूछता है और प्रधानमंत्री किसी नेता (अनुराग ठाकुर) का भाषण साझा करते हैं तो यह विशेषाधिकार हनन के तहत क्यों आना चाहिए, राहुल गांधी, यह अच्छी बात है कि आप जाति आधारित गणना चाहते हैं, आपकी जाति और धर्म क्या है, देश जानना चाहता है।”