गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई। यह हादसा कनावनी पुलिया के पास हुआ। निखिल शालीमार गार्डन में रहते हैं। इसकी पुष्टि एसीपी (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने की।
एसीपी स्वतंत्र सिंह के अनुसार निखिल चौधरी देर रात इनोवा से घर लौट रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। उनकी सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल जय ओम शर्मा और उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल जगबीर राघव भी कार में साथ थे। कनावनी पुलिया के पास इनोवा असंतुलित होकर दायीं ओर डिवाइडर और इसके बाद एक बैंक्वेट हाल के बाहर खड़ी दो कारों से टकराकर पलट गई। हादसे में दोनों पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई। बिल्डर और कार चालक सुरक्षित हैं।