City Headlines

Home » फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने समलैंगिक गेब्रियल अटल

फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने समलैंगिक गेब्रियल अटल

by Rashmi Singh

पेरिस । समलैंगिक ग्रेब्रियल अटल सबसे कम उम्र में फ्रांस के प्रधानमंत्री बन गए हैं। राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। गेब्रियल अटल फ्रांस के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री भी हैं। मैक्रां ने एलिजाबेथ को हटाकर प्रधानमंत्री के तौर पर नए चेहरे को मौका दिया है।
फ्रांस में साल के अंत में होने वाले यूरोपीय चुनावों से पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी शीर्ष टीम में फेरबदल करने की तैयारी कर रहे हैं। ताकि विपक्षी दल से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मैक्रां खेमा धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन की पार्टी से लगभग आठ से दस प्रतिशत अंकों से पीछे चल रहे हैं। मैक्रां के करीबी सहयोगी अटल, जो कोविड महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता के रूप में एक घरेलू नाम बन गए, निवर्तमान प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न की जगह लेंगे।हाल के जनमत सर्वेक्षणों में देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक गेब्रियल अटल ने रेडियो शो और संसद में सहजता से काम करने वाले एक समझदार मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.