नई दिल्ली। दिल्ली के गैंगस्टरों के वीडियो देखकर उन जैसा बनने की कोशिश में तीन बदमाशों ने बुधवार रात कुछ ही घंटे में एक के बाद एक लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। गुरुवार रात जब बदमाश एक ओर वारदात को अंजाम देने के लिए निकले। तीनों बदमाशों को उत्तरी पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टॉफ टीम ने दबोच लिया। आरोपितों की पहचान मुकुंदपुर के रहने वाले वीर सिंह उर्फ वीरू, जीतेंद्र उर्फ जीतू व चंदन कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से पांच दोपहिया वाहन जब्त पांच वारदातों का खुलासा किया है।
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजे आदर्श नगर पुलिस को आजादपुर फ्लाईओवर पर तीन बदमाशों द्वारा बाइक लूटने की पीसीआर कॉल हुई थी। शिकायतकर्ता संत शर्मा ने बताया कि वह जोमौटो में डिलीवरी बॉय के तौर पर नौकरी करता है। जब वह आजादपुर फ्लाईओवर पर अपनी डिलीवरी का इंतजार कर रहा था। एक टेंपो उसके पास आकर रुका। दो बदमाशों ने उसके पास आकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। स्पेशल स्टॉफ में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम को भी आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। वारदात की जगह के आने जाने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि बदमाशों ने पहले सत्यवती कॉलेज फ्लाईओवर से बाइक लूटी। बाइक पर सवार होकर लिबासपुर अंडरपास के पास से टेंपो लूटा और उसके बाद तीनों टेंपो में सवार होकर शिकायतकर्ता से बाइक लूटी थी।
काफी मशक्कत करने के बाद तीनों बदमाशों को मुकुंदपुर, भलस्वा और बुराड़ी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर लूटी हुई दो बाइक समेत पांच बाइक जब्त कर ली। पूछताछ करने पर पता चला कि वह कुछ सनसनीखेज वारदात कर दिल्ली के अपराध जगत में अपना नाम करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर दिल्ली के बड़े आरोपितों की वीडियो देखी व हाईवे पर लूटपाट करने की योजना बनाई। आरोपितों ने बताया कि वह पहले भी वाहन चोरी करते रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि वीर सिंह पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा है।