City Headlines

Home » जी-20 शिखर सम्मेलन: ममता बनर्जी की रात्रि भोज में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से होगी मुलाकात

जी-20 शिखर सम्मेलन: ममता बनर्जी की रात्रि भोज में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से होगी मुलाकात

by City Headline
G20, India, China, PM, US, President, Washington, Joe Biden, Li Keqiang, NSA, Jake Sullivan

कोलकाता। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्षों के लिए आयोजित रात्रि भोज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस रात्रि भोज में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल होंगी।

राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि रात्रिभोज में ममता बनर्जी की मुलाकात शेख हसीना से होगी। यह रात्रिभोज नौ सितंबर को होगा। इससे अलावा 13 सितम्बर को आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक भी होनी है। इसमें भी ममता को शामिल होना है। यहां विपक्षी नेताओं के संग ममता की मुलाकात होगी। इसके पहले दिल्ली में हसीना संग ममता की बैठक पर भी निगाहें टिकी हैं।

तीस्ता नदी जल समझौता पर हो सकती है बात : हालांकि शेख हसीना के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है लेकिन दोनों के बीच तालमेल इतना बेहतर है कि वे अलग से मुलाकात के लिए समय निकाल लेती हैं। खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी जल समझौता को लेकर लंबे समय से सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में दोनों के बीच क्या कुछ बात होगी, इस पर निगाहें टिकी हुई हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.