हर किसी की जिंदगी में शादी एक ऐसा पल होता है, जो सबसे खास होता है और इस खास दिन को सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि शादी में आए सैकड़ों लोग सेलिब्रेट करते हैं. खूब नाच-गाना होता है, मस्ती होती है, खाना-पीना होता है. मस्ती करने के मामले में तो शादी में आए दूल्हा-दुल्हन के दोस्त हमेशा आगे रहते हैं. शादी में आए मेहमानों के लिए एक और जो सबसे जरूरी चीज होती है, वो है गिफ्ट. हर कोई दूल्हा-दुल्हन को कुछ न कुछ गिफ्ट देता ही है. कोई पैसे देता है तो कोई फूलों का गुलदस्ता तो कोई कपड़े आदि भेंट कर दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई देते हैं. इसमें भी कभी-कभी दुल्हे के दोस्तों की मस्ती देखने को मिलती है. वो ऐसे-ऐसे गिफ्ट्स देने लगते हैं, जो शादी के लिहाज से काफी मजेदार होते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने ऐसे-ऐसे गिफ्ट्स दिए कि दूल्हा-दुल्हन हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
आमतौर पर लोगों की ऐसी धारणा होती है कि शादी के बाद तो दुल्हन को घर का सारा काम करना ही पड़ता है और दुल्हनें भी कभी-कभी अपने पतियों से काम करवाती नजर आती हैं. अब आप सोच सकते हैं कि दूल्हे के दोस्तों ने कैसे-कैसे गिफ्ट्स दिए होंगे. जी हां, उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को घर में रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाली चीजें गिफ्ट की हैं और गिफ्ट देने का जो उनका तरीका था, वो तो एकदम गजब का था.
देखें वीडियो:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और बगल से उनका एक दोस्त आता है और एक बड़ी सी पन्नी उन्हें गिफ्ट में पकड़ाकर चला जाता है. इसके बाद सिलसिला शुरू होता है दोस्तों द्वारा अजीबोगरीब गिफ्ट्स देने का. दूल्हा-दुल्हन दोनों हाथों में पन्नी पकड़े हुए खड़े हैं और एक-एक कर दोस्त आते हैं और उस पन्नी में कुछ न कुछ गिफ्ट डाल दे रहे हैं. कोई साफ-सफाई करने वाला ब्रश गिफ्ट करता है तो कोई चायछन्नी, कोई छोटी सी बाल्टी गिफ्ट करता है तो कोई छलनी. अब ऐसे-ऐसे मजेदार गिफ्ट्स को देख कर दूल्हा-दुल्हन अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे हैं और हंसते जा रहे हैं.
इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12.7 मिलियन यानी 1.27 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 लाख 99 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.