बीवियों को लेकर तरह-तरह की बातें दुनियाभर में की जाती हैं. कोई कहता है कि बीवियां शक्की मिजाज की होती हैं तो कोई बीवियों को ‘हुकुम चलाने वाली औरतें’ करार देते हैं. दरअसल, बीवियों को लेकर हर किसी के अपने-अपने विचार होते हैं. किसी को अपनी बीवी हर मामले में अच्छी लगती है तो किसी को नहीं लगती. खैर, हर इंसान तो एक समान हो नहीं सकता. वैसे अधिकतर लोगों की ये शिकायत रहती है कि उनकी बीवी उनपर बहुत शक करती है, जैसे कहां जा रहे हो, कहां से आ रहे हो, वगैरह-वगैरह। हालांकि कुछ लोग अपनी बीवियों को बातों-बातों में ही ऐसा घुमा देते हैं कि उनके दिमाग से शक का कीड़ा ही निकल जाता है. सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बीवी को ऐसा बेवकूफ बनाया कि वीडियो देख कर आपकी हंसी ही छूट जाएगी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोफे पर लेटकर एक शख्स किताब के बीच में मोबाइल रखकर उसमें एक लड़की की तस्वीर देख रहा होता है, तभी पता नहीं बीवी के मन में क्या आता है कि वह झांककर देखने लगती है कि आखिर उसका पति कर क्या रहा है. हालांकि पति भी कम नहीं था. उसने बीवी के झांकने से पहले ही झट से किताब का पन्ना पलट दिया और बीवी को बताने लगा कि वह किताब में क्या पढ़ रहा है. दरअसल, बीवी देख ही नहीं पाई कि उसका पति किताब नहीं पढ़ रहा बल्कि मोबाइल में किसी लड़की की तस्वीर देख रहा है, वरना उसकी तो खैर नहीं होती. यह वीडियो काफी मजेदार है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
देखें वीडियो:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को hepgul5 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख 28 हजार व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 16 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पति तैयार ही बैठा रहता है, जबकि अधिकतर यूजर्स तो वीडियो देख कर हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.