City Headlines

Home » मायावती ने कहा, लोकसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ेगी

मायावती ने कहा, लोकसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ेगी

फ्री में राशन देकर जनता को बनाया जा रहा लाचार : मायावती

by City Headline
Free, Ration, Helpless, Mayawati, BSP, SP, Congress, BJP, India Alliance, UP, Lok Sabha Elections, Dalit, Muslim, Voter, Akhilesh

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि जनकल्याणकारी दिवस के रूप में पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मेरा जन्मदिन मना रहे हैं। मैं उन सभी का हृदय से धन्यवाद देती हूं। इस मौके पर मायावती ने कहा कि बसपा अगला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि अपनी सरकार में यहां सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के तहत सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं। इसी को देखते हुए दूसरी पार्टी की सरकारें नाम व थोड़ा सा स्वरूप बदलकर भुनाने में लगी हैं। उन पार्टियों की जातिवादी, पूंजीवादी संकीर्ण एवं सांप्रादायिक सोच होने के चलते लोगों को सही से लाभ नहीं मिल पा रहा है।

केंद्र और राज्य की सरकारें गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से मुक्ति दिलाने, रोजी-रोटी व रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की गारंटी देने के बाजए फ्री में थोड़ा सा राशन देकर इन्हें लाचार और गुलाम बना रही हैं। बसपा की सरकार में हमने लोगों को रोजी-रोटी और रोजगार दिया। वर्तमान में यह कहीं नहीं दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में केंद्र व राज्य की सरकारें अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए जिस प्रकार से धर्म, संस्कृति की आड़ में राजनीति कर रही हैं। इससे अपने देश का संविधान और लोकतंत्र कमजोर होगा। बसपा अध्यक्ष पत्रकारों के जरिए सभी से अपील करती हैं कि वे अपनी रोजी-रोटी और मान सम्मान, स्वाभिमान और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर कल देने के लिए बाबा साहेब के बताये रास्तों पर चलें। मायावती ने अखिलेश यादव पर भी हमला बोला और कहा कि वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। कांग्रेस के इंडिया गठबंधन में बसपा के शामिल होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों में लगी है और अकेले चुनाव लड़ेगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.