City Headlines

Home Crime 50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पुत्र सहित गिरफ्तार

50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पुत्र सहित गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी महल इलाके से पुत्र इमरान समेत पकड़ा

by City Headline
Uttarkashi, Hindu, Minor girl, Poster, Arrested, Police, VHP, Muslim

नई दिल्ली/मेरठ। कभी बसपा प्रमुख मायावती के करीबी रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसे दिल्ली पुलिस की मदद से राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी महल इलाके से पुत्र इमरान के साथ गिरफ्तार किया गया। याकूब और इमरान पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

 yaqub
50 हजार रुपये के इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने उनके बेटे इरामन समेत दिल्ली से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने याकूब और बेटे को गिरफ्तार किया। दिल्ली में याकूब किराए का फ्लैट लेकर रह रहे थे। 31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में याकूब कुरैशी की अल फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिट में पुलिस ने छापा मारकर अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग का मामला पकड़ा था। इस मामले में याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज व इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। याकूब और उनके परिवार पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद से ही याकूब परिवार फरार था। इससे पहले याकूब के बेटे फिरोज को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, जबकि संजीदा बेगम को जमानत मिल चुकी है।
पुलिस अधीक्षक अपराध अनित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दो बजे दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से एक फ्लेट के अंदर से पुलिस ने याकूब और बेटे इमरान को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने याकूब की 26 स्थानों पर 85 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी की जा रही है। याकूब को मेरठ लाकर पूछताछ की जाएगी।