City Headlines

Home Crime ढाका जा रहे तीन बांग्लादेशी विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार

ढाका जा रहे तीन बांग्लादेशी विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार

by City Headline
forex,dhaka,bangladesh,kolkata,cisf,us dollar,canadian dollar,airport,taka,arrest

कोलकाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर करीब 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों सुबह 5:45 बजे ढाका जाने वाले विमान में सवार होने की तैयारी कर रहे थे।
हवाई अड्डे से सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तस्करों की पहचान सफीकुल इस्लाम, मोहम्मद नसीरुद्दीन और फिरोज आलम के तौर पर हुई है। तीनों की बोर्डिंग पूरी हो गई थी, लेकिन इन्होंने मोबाइल को बार-बार बचाने की कोशिश की, जिसके बाद अधिकारियों को संदेह हुआ।
सूत्रों के अनुसार जब मोबाइल फोन से उसका कवर हटाया गया तो उससे 65 हजार अमेरिकी डॉलर और उसके साथियों के पास से 19 हजार कनेडियन डॉलर बरामद हुए। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 24 लाख 60 हजार रुपये है।