City Headlines

Home » ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ अभियान में सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ अभियान में सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

आह्वान, दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर जरूर साइकिल चलाएं

by City Headline
fit india freedom run, campaign, crpf, jawans, cycle rally

वाराणसी। ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ अभियान में शनिवार को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने साइकिल रैली निकाली। कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष के नेतृत्व में जवानों ने बटालियन के मुख्यालय से सारनाथ चौराहे तक साइकिलिंग कर लोगों से दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर जरूर साइकिल चलाने का आह्वान किया। रैली में शामिल जवान और अफसर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ साइकिल चलाने, दौड़ने एवं वॉकिंग करने के लिए प्रेरित किया। जवानों ने संदेश दिया कि बीमारियों से बचना है तो टहलें या दौड़ें इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
हृदय, पेट, फेफड़े, खून से सम्बन्धित बीमारियों से भी बचाव होगा। कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष ने बताया बटालियन मुख्यालय से फिट इंडिया फ्रीडम रन साइकिलिंग की शुरुआत की गई। रैली में शामिल जवान बटालियन मुख्यालय से सारनाथ तक गये। इसके बाद लौटकर वापस मुख्यालय आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सीआरपीएफ ने पूरे अक्टूबर महीने फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों व उसके परिवार को प्रतिदिन 10 किलोमीटर का डिस्टेंस वॉकिंग, रनिंग करना था। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का ये कार्यक्रम लोगों के फिट रहने के लिए है। अभियान में द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा, सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह, सुजय यादव, निरीक्षक कमलेश कुमार, निरीक्षक वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि भी शामिल रहे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.