City Headlines

Home Bihar यूपी : पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी : पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार

by City Headline
Firozabad, UP, Sitamarhi, SOG, Police Team, Police Constable Recruitment, Solver Gang, Busted, Accused, Arrested, Aadhaar Card

फिरोजाबाद। एसओजी व थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड आदि बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम ने सॉल्वर गैंग के अकुंल कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी गागई थाना मक्खनपुर, अमित पुत्र राजकुमार उर्फ दरोगा राय, शिवजी यादव पुत्र रामनारायम यादव निवासी अख्ता थाना बैरगनिया जिला सीतामढ़ी बिहार व रवि पुत्र रामबलि महतो निवासी मढ़िया थाना सुनवरशाह जिला सीतामढ़ी बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी दीपू यादव निवासी पटना तथा विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी जेवड़ा थाना मक्खनपुर मौके से भाग गये। अभियुक्तगण के कब्जे से 9 आधार कार्ड, 2 पैनकार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, एक वोटर कार्ड, दो एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, एक आवेदन फार्म, 2 मोबाइल तथा 25000 रुपये नगद बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों व्यक्तियों से अलग-अलग पूछताछ करते हुए बरामद प्रपत्रों के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त अमित व शिवजी तथा रवि ने बताया कि हम तीनों को दीपू यादव, जो कि कूटरचित तरीके से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराता है, ने बताया कि मेरा मिलने वाला विजय कुमार जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वह परीक्षार्थी उपलब्ध कराता है। हम सभी मिलकर परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उनसे रुपये लेकर उनकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते के कूटरचित प्रपत्र तैयार करके फोटो मिक्स कराकर व लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं। हम तीनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपये लेते हैं और फिर असली परीक्षार्थी के उंगली चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढ़ाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम देने जाते हैं। हमारे पास जो कागज बरामद हुए हैं, उसमें आठ नकली आधार कार्ड हैं। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये हैं।