City Headlines

Home » मध्य प्रदेश में भी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सवी माहौल, मंदिरों में गूंजे जय श्री राम के नारे

मध्य प्रदेश में भी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सवी माहौल, मंदिरों में गूंजे जय श्री राम के नारे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ओरछा में एक साथ की पूजा

by Rashmi Singh

भोपाल, । अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मध्यप्रदेश में जश्न और उत्साह का माहौल है। आज मंदिरों से लेकर घरों तक में राम भक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अल सुबह से ही प्रदेश के मंदिरों में दर्शनों के भक्त उमड़ रहे हैं। उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर समेत प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। प्रदेशभर में आज दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे।
इस मौके पर प्रदेशभर में कहीं अखंड रामयण पाठ तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख मंदिर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, चित्रकूट में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। कई जगह बड़ी स्क्रीन लगाकार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भोपाल रामरस से सराबोर नजर आया। रामलला की पहली झलक देख श्रद्धालु निहाल हो गए और चारों ओर जय-जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे।
भोपाल के ईंटखेड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में सुबह प्रार्थना के साथ-साथ रामायण की चौपाइयों की भी गूंज रही है। वहीं, ओरछा के राम राजा सरकार मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। इस मौके पर ओरछा में विराजित श्रीरामराजा सरकार का विशेष पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। कार्यक्रम को लेकर नगर सहित आसपास के लोगों में खासा उत्साह था। विशेष पूजन के अलावा बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप जलाए जाएंगे और बेतवा जी की आरती होगी।
शिवराज ने ओरछा मंदिर के बाहर की सफाई
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुबह ओरछा पहुंचकर मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देश अभूतपूर्व उल्लास और भक्तिभाव से भरा है। भारतीय जन-मन का सदियों का स्वप्न साकार हो रहा है। आज केवल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि भारत के प्राणों की भी पुनर्प्रतिष्ठा हो रही है। जीवन धन्य-धन्य हुआ, करोड़ों-करोड़ रामभक्तों की तपस्या साकार हुई। हमारे राम पधार रहे हैं…!  उन्होंने ओरछा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज अवधपुरी में रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित हुए। यह दिन देखने के लिए 500 साल तक लगातार संघर्ष चला। इस संघर्ष में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी बलिदानियों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती से पहले राम दरबार की मूर्ति लाकर महाकाल के बगल में विराजित की गई। यहां फूलों की वर्षा के साथ आतिशबाजी की गई। बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी में 5100 दीपक जलाए गए। यहां शाम को विविध आयोजन होंगे।

उधर, कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर व्यक्तिगत रूप से कांग्रेसजन अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। इंदौर में सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है तो भोपाल में हनुमान चालीसा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि भगवान राम समूचे विश्व के आराध्य हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी निजी स्तर पर खुशी और आस्थाओं के सम्मान का प्रकटीकरण करने के लिए स्वतंत्र है और व्यक्तिगत पूजन अर्चना सभी कर भी रहे हैं।
इस मौके पर इंदौर में हो रहे कार्यक्रमों में अब कांग्रेसी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह कांग्रेसियों ने राम यात्रा निकाली और कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करवाए। कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया की टीम, मेघदूत फिटनेस क्लब और योग क्लब मेघदूत के नेतृत्व में मेघदूत गार्डन में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर्व के पूर्व एक बेहद उम्दा आयोजन किया गया। इस आयोजन और राम रैली में लगभग सम्पूर्ण मेघदूत गार्डन शामिल हुआ।
क्लब के कोऑर्डिनेटर महेश रसाल ने बताया कि मेघदूत गार्डन के प्रातः भ्रमण करने वाले सभी सदस्यों की मंशा अनुरूप इस आयोजन को मूर्तरूप दिया गया। सर्वप्रथम रामलला का पूजन किया गया और उसके पश्चात राम धुनों पर शानदार वर्कआउट हुआ, आजकल जुम्बा के लिए बहुत से ट्रेनर फिल्मी धुनों पर निर्भर रहते हैं लेकिन मेघदूत फिटनेस क्लब के ट्रेनर छाया रसाल, भावना चौधरी, नेहा चौकसे और राज गुप्ता ने यह साबित किया कि राम धुन और शरीर मे ऊर्जा पैदा करने वाले गीत जिसमें “भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा” जैसे गीतो पर भी वर्कआउट किया जा सकता है। मेघदूत गार्डन में एज राम रैली निकाली गई जिसमें करीब 500 सुबह भ्रमण करने वाले लोग शामिल हुए। सुबह घूमने वालो लोगों में भी राम भगवान के प्रति दीवानगी देखी गई।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.