City Headlines

Home » जंतर मंतर पर पहुंच कर महिला पहलवानों को किसानों ने समर्थन दिया

जंतर मंतर पर पहुंच कर महिला पहलवानों को किसानों ने समर्थन दिया

by City Headline
Farmers, wrestlers, Jantar Mantar, women, sexual abuse, Braj Bhushan, Khap Panchayat

बिजनौर। जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे आंदोलन में खाप चौधरियों के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बिजनौर के किसानों ने जंतर मंतर पर पहुंचकर महिला पहलवानों को समर्थन दिया।

जंतर मंतर पर खाप चौधरियों की पंचायत में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत व भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली कूच करने के लिए गांव गांव बहन बेटियों के न्याय के युद्ध में टिकैत साहब के दिल्ली कूच करने के आदेश होते ही हम सबको एक बार फिर दिल्ली जीतने के लिए सरकार की ईंट से ईंट बजानी है।

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा आज किसान दुखी हैं , जवान दुखी हैं और अब देश की शान बढ़ाने वाले पहलवान भी दुखी हैं, पर इस घमंडी झूठी भाजपा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । यह सरकार अपनी झूठी वाहवाही लूटने में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर किसानों के हत्यारे और देश की इज्जत महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी ब्रजभूषण को बचाने में लगी है । इन्हीं गंदी सोच के कारण इस सरकार का अंत अब बहुत बुरा होगा।

बिजनौर से मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, बेस्ट यूपी महासचिव कुलदीप सिंह, जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी, रवि शेखर तोमर, रोहित राणा, अरुण नेता, हर्ष देशवाल, शादाब शेख, आयुष तोमर, सत्त्यम तोमर, कविराज सिंह, डॉक्टर संजीव चौधरी, मुकुल चौधरी आदि दिल्ली पहुंचे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.