City Headlines

Home Bihar फर्जी है आरपीएफ में कांस्टेबल और एएसआई का भर्ती संबंधी विज्ञापन

फर्जी है आरपीएफ में कांस्टेबल और एएसआई का भर्ती संबंधी विज्ञापन

by City Headline
Fake, RPF, Constable, ASI, Recruitment, Advertisement, East Central Railway

बेगूसराय। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भर्ती संबंधी विज्ञापन को फर्जी करार दिया गया है। विज्ञापन सामने आने के बाद रेलवे द्वारा विभिन्न माध्यम से इस संबंध में लोगों को सूचना देते हुए जागरूक किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के 95 सौ पदों पर भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यह खबर फर्जी है और इसे सभी प्रतिष्ठित और जिम्मेदार मीडिया द्वारा नजरअंदाज किया जाना चाहिए। अन्य संबंधित लोगों को भी इस विज्ञापन के झांसे मे दूर रहना चाहिए।