City Headlines

Home MAHARASHTRA फडणवीस को राजनीतिक कटुता दूर करने की पहल करनी चाहिए : उद्धव ठाकरे

फडणवीस को राजनीतिक कटुता दूर करने की पहल करनी चाहिए : उद्धव ठाकरे

by City Headline
Fadnavis, political, bitterness, initiative, Uddhav Thackeray, Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray), BJP

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में राजनीतिक कटुता खत्म करने की पहल करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस ने ही दीपावली के एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में राजनीतिक कटुता बढ़ गई है। जब उन्होंने (फडणवीस ने) इसे महसूस किया है तो उन्हें इसे खत्म करने का भी प्रयास करना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में राजनीतिक कटुता की वजह से लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। सत्ता आती जाती रहती है। सत्ता चाहे किसी की भी हो, सत्ता में आम लोगों के काम को प्रथम प्राथमिकता दी जानी चाहिए। राजनीति में कल क्या होगा यह किसी को पता नहीं रहता है, लेकिन हम फडणवीस की इस राय से सहमत हैं कि महाराष्ट्र की एकता की परंपरा जारी रहनी चाहिए।
उद्धव ने कहा कि नेपोलियन और सिकंदर भी हमेशा के लिए नहीं रहे। राम-कृष्ण भी आए और चले गए। आप हम क्या हैं? जीत-हार लगी रहती है। जीत के बाद उत्साह आता है, लेकिन अगर उत्साह के बाद उन्माद आ जाता है तो वह नासमझी मानी जाती है। इसी नासमझी की वजह से महाराष्ट्र की राजनीति में न केवल कटुता, बल्कि बदले की राजनीति को भी प्रोत्साहन मिल रहा है, जो किसी भी कीमत पर राज्यहित में नहीं है।