जिस अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के सहारे बीजेपी, गांधी परिवार को घेर रही है, क्या उन्हीं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीर खिंचवाई है? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ मौजूद हैं। इस फोटो में पीएम मोदी को गार्डन में एक बुजुर्ग व्यक्ति से बातचीत करते देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ पीएम मोदी पर तंज भी कसा जा रहा है।
हालांकि, जब India TV ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है। फैक्ट चेक की जांच में पाया कि फोटो में दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और डिप्लोमेट हेनरी किसिंजर हैं।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर आचार्य कन्फ़्यूशियस (@AchryConfucious) ने इस फोटो को पोस्ट करके लिखा है, “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी!” संजीव सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने फोटो पोस्ट करने लिखा “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यंत्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ द हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी…।” इस दावे के साथ इस तस्वीर को एक्स और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है।
बता दें अमेरिकी बिजनेसमैन और इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस का नाम भारतीय राजनीति में काफी सुनाई देता है। बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भारत के खिलाफ काम करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ का सहारा लिया है। जॉर्ज सोरोस पर ये आरोप भी लगते हैं कि वो अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करके अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्थाओं को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं।