सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन फॉर्म प्रसारित हो रहा है. इस फॉर्म में प्रधानमंत्री मानधन योजना (Pradhan Mantri Maandhan Yojana) के बारे में लिखा गया है. ऑनलाइन फॉर्म में लिखा गया है कि फॉर्म भरने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार 1800 रुपये तक पेंशन दे रही है. योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र सीमा 18-40 साल रखी गई है. आवेदन करने के लिए एक लिंक दी गई है. इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भरने की सलाह दी गई है. सरकारी एजेंसी प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस ऑनलाइन फॉर्म का फैक्ट चेक (Fact Check) किया है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह ऑनलाइन फॉर्म पूरी तरह से फर्जी है और सरकार ऐसी कोई पेंशन नहीं दे रही. सरकार का कहना है कि पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 18-40 आयुवर्ग को पेंशन हीं दी जाती.
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के ट्विटर हैंडल पर इस फर्जी ऑनलाइन फॉर्म के बारे में जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है, एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपये दे रही है. यह दावा फ़र्ज़ी है. यह एक पेंशन योजना है. लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ही पेंशन मिलेगी.
PIB Fact Check का ट्वीट
एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपए दे रही है।#PIBFactCheck
यह दावा फ़र्ज़ी है।
यह एक पेंशन योजना है। लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ही पेंशन मिलेगी।
https://t.co/B0pgsqbtDE pic.twitter.com/X8usHNjdLW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 3, 2022
फिशिंग स्कैम से सावधान
दरअसल, यह ऑनलाइन फॉर्म उसी फ्रॉड का हिस्सा है जो आजकल मैसेज और ईमेल के जरिये किया जा रहा है. इस फर्जी फॉर्म में भी एक लिंक दी गई है और उसी की मदद से आवेदन करने की बात कही गई है. इस तरह की लिंक आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने और बैंक डिटेल तक पहुंचने की कोशिश होती है. यह पूरी तरह से फिशिंग फ्रॉड है जिसमें लिंक पर क्लिक करते ही आपकी कई जानकारी जालसाजों तक पहुंच जाती है. इसी लिंक के जरिये फ्रॉड करने वाले लोग आपके ईमेल इनबॉक्स या इंटरनेट बैंकिंग तक पहुंच सकते हैं. बाद में आपके बैंक खाते से रकम गायब हो सकती है. फिशिंग फ्रॉड साइबर अपराध का सबसे प्रचलित नमूना बनकर उभरा है. इससे बचने का एकमात्र उपाय यही है कि लिंक पर क्लिक न करें. ऐसे मैसेज या ईमेल को डिलीट कर दें.
सरकार ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एक पेंशन स्कीम है जिसमें 60 साल बाद ही पेंशन दी जाती है. इस स्कीम में 18-40 साल के लोगों को पेंशन देने का कोई प्रावधान नहीं. इस आयुवर्ग को मानधन योजना के तहत पेंशन नहीं दी जाती. लिहाजा, फर्जीवाड़े के झांसे में न आएं और सावधान रहें.
क्या है पीएम श्रमयोगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एक सरकारी स्कीम है जो बुढ़ापे में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देती है. यह योजना पूरी तरह से उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं और जो पेंशन या पीएफ जैसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं ले पाते हैं. मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचे वाले और मेहनत मजदूरी कर रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों को यह स्कीम पेंशन की सुविधा देती है. इस योजना में शामिल होने के लिए उम्र सीमा 18-40 होनी चाहिए, लेकिन पेंशन 60 साल बाद ही दी जाएगी. जिन लोगों की मासिक आमदनी 15,000 रुपये तक है, वे स्कीम से जुड़ सकते हैं.
यह स्कीम हर महीने 3000 रुपये तक पेंशन देने का प्रावधान करती है. यह पूरी तरह से ऐच्छिक पेंशन स्कीम है जिसमें जुड़ना या नहीं जुड़ना व्यक्ति पर निर्भर करता है. स्कीम में जुड़ने वाला व्यक्ति खाते में जितना पैसा जमा करता है, उतनी ही राशि भारत सरकार की ओर से जमा की जाती है. खातेदार की उम्र 60 वर्ष पूरी हो जाने पर पेंशन दी जाती है.