City Headlines

Home » राजनीतिक शरण के दावे पर आया यूरोपीय देश का बयान, भारत से फिनलैंड जाएंगी शेख हसीना?

राजनीतिक शरण के दावे पर आया यूरोपीय देश का बयान, भारत से फिनलैंड जाएंगी शेख हसीना?

by Mansi Rathi

शेख हसीना भारत में ही रहेंगी, या किसी और देश में शरण के लिए जाएंगी – यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, उनके जाने को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिसमें उनके फिनलैंड जाने का दावा भी शामिल है. फिनलैंड ने इस संबंध में कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का फ्यूचर प्लान क्या है, इस बारे में फिनलैंड को कोई जानकारी नहीं है. फिनलैंड के विदेश मंत्रालय ने उन पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनके यूरोपीय देश जाने का दावा किया जा रहा था. शेख हसीना के शरण के लिए फिनलैंड को एक विकल्प के रूप में माना जा रहा है, लेकिन यहां के मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं, और हिंडन एयर बेस पर सेफ हाउस में रह रही है बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हसीना भारत आ गई थीं और गाजियाबाद के हिंडन बेस पर ही लैंड की थी. इसके बाद से वह यहीं रह रही हैं लेकिन उनके लिए दूसरे किसी सेफ हाउस की तलाश की जा रही है.

शेख हसीना के बेटे ने शरण की बात को खारिज किया
इंडिया टुडे से बातचीत में शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने बीते दिन इस बात से इनकार किया था कि वह किसी देश में शरण लेने जा रही हैं. उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने किसी देश को इसके लिए अप्रोच भी किया है. उनका कहना था कि पूरा परिवार विदेशों में रहता है और वह अपने पोते-पोतियों से मिलने किसी भी देश में जा सकती हैं. उन्होंने शरण की मांग वाली खबरों को अफवाह करार दिया था.

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.