इस साल का फेस्टिव सीजन नौकरीपेशा लोगों के लिए और ज्यादा खास होने जा रहा है. दरअसल 2022 के दौरान ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से ब्याज (Interest) की अदायगी बाकी सालों के मुकाबले पहले यानि अगले फेस्टिव सीजन के दौरान होने की उम्मीद है. मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार बीते सालों की तरह आपको ब्याज की रकम पाने के लिए साल के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, सूत्रों के हवाले से दी गई रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इस साल कर्मचारियों (salaried employee) के खातों में दीवाली से पहले रकम जमा कराई जा सकती है. इस साल फेस्टिव सीजन अक्टूबर में पड़ रहा है यानि पैसा अक्टूबर या उससे पहले खातों में जमा किया जा सकता है.
क्यों जल्दी मिल सकता है पैसा
रिपोर्ट में जल्द पैसा मिलने के लिए दो वजहें गिनाई गई हैं, पहली वजह के अनुसार पीएफ की ब्याज दर फिलहाल कई सालों के निचले स्तर पर है ऐसे में संभावना कम है कि वित्त मंत्रालय इसमें कोई बदलाव करे. पीएफ पर वित्त वर्ष 2022 के लिए 8.1 प्रतिशत की ब्याज दर का ऐलान किया गया है जो कि 43 साल का निचला स्तर है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऐसे में वित्त मंत्रालय ट्रस्ट के द्वारा दी गई ब्याज दर को बिना समीक्षा मंजूरी दे सकता है. वहीं कम दरों पर ब्याज के जल्द भुगतान से ईपीएफओ की आर्थिक सेहत में सुधार होगा. दरअसल नियमों के अनुसार जब तक वित्त मंत्रालय के द्वारा नई दरों को मंजूरी नहीं मिलती है तब तक पीएफ सेटलमेंट पिछली दरों पर किये जाते हैं जो कि फिलहाल 8.5 प्रतिशत हैं. मंजूरी जल्दी मिलने पर एक तरफ ब्याज का भुगतान जल्दी होगा वहीं पीएफ सेटलमेंट (कर्मचारियों के द्वारा किसी भी वजह से पीएफ से रकम निकालने पर सेटलमेंट) 8.5 प्रतिशत की जगह 8.1 प्रतिशत से होगा, इससे आर्थिक बोझ कम होगा. सरकारी सूत्रों की मानें को इस साल दीवाली या दशहरे के दौरान खाताधारकों को ब्याज का पैसा मिल जाएगा.
6 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा
इस कदम का फायदा ईपीएफओ के साथ पंजीकृत 6 कर्मचारियों को मिलेगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ईपीएफओ ने 12 मार्च को वित्त वर्ष 2022 के लिए पीएफ पर 8.1 प्रतिशत का ब्याज देने का ऐलान किया था. पिछले वित्त वर्ष में पीएफ में जमा रकम पर ब्याज कर्मचारियों के खातों में दिसंबर में जमा हुआ था. उस अवधि में 8.5 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था.