City Headlines

Home International पाकिस्तान में मुठभेड़, चार सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में मुठभेड़, चार सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए

by Suyash

इस्लामाबाद । पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के पास अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार सैनिकों की मौत हो गई जबकि इस मुठभेड़ में आठ आतंकवादी भी मारे गए।
पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा है कि यह मुठभेड़ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले के गेरियम इलाके में हुई। सेना के इस अभियान में कुख्यात आतंकवादी हजरत जमान उर्फ ख्वारे मुल्ला भी मारा गया।
बताया गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने नौशेरा जिले में एक पुलिस दल पर हमला किया। इस दौरान जवाबी गोलीबारी में भी दो आतंकवादी मारे गए।