City Headlines

Home » ED ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव, सांप के जहर की तस्करी मामले में होगी पूछताछ, ‘जो पूछा जाएगा, उसका दूंगा जवाब’, एल्विश यादव

ED ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव, सांप के जहर की तस्करी मामले में होगी पूछताछ, ‘जो पूछा जाएगा, उसका दूंगा जवाब’, एल्विश यादव

Snake Venom Case: ईडी द्वारा सांप के जहर तस्करी मामले में शामिल बड़ी रकम के चलते पीएमएलए के तहत एल्विश यादव पर केस दर्ज किया है। ईडी द्वारा इस केस में की जाएगी पूछताछ।

by karishma ganguly

Elvish Yadav News: मंगलवार, 23 जुलाई को यूट्यूबर एल्विश यादव को सांप के जहर की तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ऑफिस में एल्विश यादव ने कहा कि,”वह उस हर सवाल का जवाब देंगे, जो उनसे पूछा जाएगा।” बता दे कि एल्विश यादव के खिलाफ 10 जुलाई को ईडी ने नोटिस जारी कर उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। नोटिस जारी होने के बाद आज एल्विश ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।

Read Also-जमानत देने के आदेश पर केवल विशेष परिस्थितियों में अपवाद स्वरूप ही रोक लगनी चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ के ईडी के दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि पिछले नोटिस पर पेश नहीं होने का कारण क्या था ? तो एल्विश ने जवाब दिया कि,” मैं बाहर गया हुआ था, जिसकी वजह से ईडी के बुलाने पर नहीं आ पाया, आज आया हूं……. मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ईडी के अधिकारियों के जरिए जो भी सवाल किए जाएंगे, मैं उसका जवाब दूंगा।”

जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को ईडी अधिकारियों ने को बताया था कि यूट्यूबर एल्विश यादव से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जाएगी। उन्हें 23 जुलाई को ईडी की लखनऊ इकाई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने इस साल मई में रैकेट में शामिल बड़ी रकम को देखते हुए सांप के जहर की तस्करी केस में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था।

बता दे कि 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया लेकिन पांच दिन बाद ही एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। एफआईआर दर्ज होने के लगभग छह महीने बाद, 6 अप्रैल को गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मामले के संबंध में एल्विश और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट फाइल की।

इस चार्जशीट में बताया गया है कि- कैसे सांपों की तस्करी की जाती थी और पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल कैसे किया जाता था। अपने खिलाफ एल्विश ने इन सारे आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है और इन आरोपों को फर्जी बताया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.