City Headlines

Home » पूर्वी दिल्ली के मंडावली में मंदिर का अतिक्रमण हटाने का विरोध करने पर कार्रवाई रुकी

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में मंदिर का अतिक्रमण हटाने का विरोध करने पर कार्रवाई रुकी

by City Headline
East Delhi, Temple, PWD, Mandavali, Protest, Sloganeering, Hanuman Chalisa recitation

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके की एक सड़क किनारे बने मंदिर के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंदिर को तोड़ने के विरोध में हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए, जिसमें काफी तादाद में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी पीडब्ल्यूडी टीम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ हनुमान चालीसा का भी पाठ कर लोग विरोध जता रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में मंडावली वार्ड की भाजपा पार्षद शशि चांदना और वेस्ट विनोद नगर वार्ड के भाजपा पार्षद रवि नेगी भी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एलजी ने आदेश दिया था।

भारी विरोध को देखते हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है। मौके पर स्थानीय प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीम मौजूद है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की टीम के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान भी मौके पर मौजूद हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जोर-शोर से चल रही है। पिछले दिनों इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली में भी फुटपाथ के समीप स्थित मंदिर और मजारों को हटाने की कार्रवाई हुई थी, जिसका लोगों ने पुरजोर विरोध किया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.