City Headlines

Home Accident सड़क पर रील्स बना रहे युवकों को बचाने में पलटा ट्रक

सड़क पर रील्स बना रहे युवकों को बचाने में पलटा ट्रक

by City Headline
East Champaran, Raxaul, India, Nepal, ICP road, reels, youth, truck, intricate check post, overbridge, bike, acrobatics, truck out of control

पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली आईसीपी सड़क पर रील्स बना रहे युवकों को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इंट्रीगेडेट चेक पोस्ट सड़क पर बने ओवरब्रिज के समीप कुछ युवक बाइक पर कलाबाजी करते हुए रील्स बना रहे थे, उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। पलटे ट्रक का शीशा तोड़कर व बाहर निकला गया। हादसे में खलासी को भी चोट पहुंची है।

बताया गया कि ट्रक पटना से माल लोड कर आईसीपी के रास्ते नेपाल जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार दोपहर में यह घटना हुई है, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची हरैया ओपी थाना पुलिस ड्राइवर को इलाज के लिए भेजकर जांच में जुटी है। दुर्घटना के बाद भारत नेपाल को जोड़ने वाली सड़क पर कुछ देर के आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में प्रशासनिक तत्परता से सामान्य कर लिया गया।