City Headlines

Home » आधी रात को उत्तरकाशी में आए भूकम्प के तेज झटके, जानमाल की नुकसान नहीं

आधी रात को उत्तरकाशी में आए भूकम्प के तेज झटके, जानमाल की नुकसान नहीं

by Rashmi Singh

उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी इलाके में रविवार की आधी रात को भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गए। इससे जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी में लोग घबराकर घरों से बार निकल आये।
उत्तरकाशी में रविवार रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। इसका केंद्र जनपद टिहरी के पिन्स्वर बालगंगा रेंज के अंतर्गत था। इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिले में भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी में महसूस किया गया जबकि चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी तहसील में भूकंप के झटके महसूस करने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी तहसील और थाना चौकियों से जानकारी ली गई है लेकिन कहीं भी किसी प्रकार के कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बीते 6 नवम्बर रविवार सुबह को 4.5 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके आए थे। दो महीने में आए भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग सहमे हुए हैं क्योंकि भूकंप की दृष्टि से उत्तरकाशी जनपद भी काफी संवेदनशील माना जाता है। 1991 के भूकंप की त्रासदी उत्तरकाशी के बाशिंदों के जेहन में आज भी ताजा है ।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.