City Headlines

Home Bihar गोली मारकर दवा व्यवसाई के बेटे की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

गोली मारकर दवा व्यवसाई के बेटे की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

by Suyash

भागलपुर, 08 अगस्त – जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसाई बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया (26) की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। घटना बीते देर रात की बताई जा रही है। रौनट के सिर और सीने में गोली मारी गई है।

बलराम केडिया ने बताया कि रात में वो घर लौट रहे थे, तभी देखा कि रास्ते में एक युवक गिरा पड़ा है। साथ चल रहे स्टाफ को उन्होंने कहा कि देखो किस के घर का बच्चा है। गली में अंधेरा था। उन्होंने मोबाईल टॉर्च की रोशनी से देखा तो सदमे में आ गए। वो उनका ही बेटा रौनक था। पिता ने बताया कि रौनक उनके साथ व्यापार संभालता था। दुकान से वो घर के लिए पहले निकला था। तीन घंटे बाद पिता दुकान बंद कर अपने दोस्त की दुकान पर चले गए। वहां से लौटने के दौरान घर के पास ही लाश मिली।

Also Read-बंगाल में हो रही उथल-पुथल के बीच अब भारत-पाकिस्तान सीमाओ पर तनाव की स्थिति, अनिल चौहान ने कहा- पीर पंजाल रेंज में बढ़ा गतिरोध

उल्लेखनीय हो कि रौनक को घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है। उसे को 3 गोलियां लगी हैं। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर एफ एस एल की टीम जांच में जुटी है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पैसों के लिए हत्या की गई है। रौनक रोज की तरह दवा की दुकान से घर लौटने से पहले शनिदेव मंदीर जाता था। प्रणाम करने शनिदेव की मंदिर वाली गली में जैसे ही वो पहुंचा वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय हो कि बललराम केडिया भागलपुर के जाने माने दवा कारोबारी हैं। उनके बेटे की हत्या के बाद इलाके में दहशत है। वहीं जांच करने डीएसपी, सिटी अजय कुमार चौधरी घटना स्थल पहुंचे। मौके पर एसएसपी आनंद कुमार भी पहुंचे। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सीनियर अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच भी की है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।