City Headlines

Home Delhi Delhi Weather: बारिश और बादलों का डेरा, राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? IMD के ताजा अपडेट में जानें

Delhi Weather: बारिश और बादलों का डेरा, राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? IMD के ताजा अपडेट में जानें

by Mansi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. दिल्ली में शनिवार (17 अगस्त) को भी तेज बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार (18 अगस्त) को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है.
हालांकि, इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन दिल्ली में आगे बारिश कम होती जाएगी. उनका कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह वेदर सिस्टम आज उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिसकी वजह से बंगाल और झारखंड में भारी बारिश होगी. जबकि कल से मैदानी इलाकों में बारिश बढ़ने की संभावना है.

ALSO READ: Stree 2 Box Office Collection Day 3: कोई तो रोक लो इस ‘स्त्री’ को, तीसरे दिन भी आई कमाई की भयंकर सुनामी, 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बता दें 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक तापमान की यही स्थिति रहेगी. अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 27 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा.अगस्त के महीने में दिल्ली में मानसून की झड़ी देखने को मिली जब लगातार 15 दिनों तक हर रोज बारिश हुई. इस दौरान आद्रता का स्तर भी ज्यादा रहा जिससे दिन के वक्त उमस महसूस हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132.0 की रीडिंग के साथ संतोषजनक कैटेगरी से अधिक दर्ज किया गया.