City Headlines

Home Delhi “Delhi वालों हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है”, कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर स्वाति मालीवाल का तंज

“Delhi वालों हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है”, कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर स्वाति मालीवाल का तंज

"दिल्लीवालों को हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है",कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर मालीवाल ने किया तंज

by karishma ganguly

दिल्लीवालों को हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है, कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर मालीवाल ने कही ये बात… दिल्ली के गाज़ीपुर, ओखला व भलस्वा में कूड़े के पहाड़ों को लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है, “दिल्लीवालों को हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है।” उन्होंने कहा, “ये एमसीडी के सौजन्य से मिला है। यहां रहने वाले लोगों की हालत खराब है। क्या एमसीडी ने इससे निजात पाने के लिए कोई प्रस्ताव दिया है?”

Read Also-यूपी के लखनऊ रोड पर राहगीरों से बदसलूकी के मामले में हटाए गए DCP-ADCP, पूरी चौकी सस्पेंड