दिल्लीवालों को हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है, कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर मालीवाल ने कही ये बात… दिल्ली के गाज़ीपुर, ओखला व भलस्वा में कूड़े के पहाड़ों को लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है, “दिल्लीवालों को हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है।” उन्होंने कहा, “ये एमसीडी के सौजन्य से मिला है। यहां रहने वाले लोगों की हालत खराब है। क्या एमसीडी ने इससे निजात पाने के लिए कोई प्रस्ताव दिया है?”
Read Also-यूपी के लखनऊ रोड पर राहगीरों से बदसलूकी के मामले में हटाए गए DCP-ADCP, पूरी चौकी सस्पेंड