City Headlines

Home Delhi दिल्ली की हवा बहुत खराब, एक्यूआई 329

दिल्ली की हवा बहुत खराब, एक्यूआई 329

by City Headline
Delhi, NCR, pollution, air, bad, AQI 329

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 दर्ज किया गया। हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फारकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक नोएडा (उत्तर प्रदेश ) का एक्यूआई 380 और गुरुग्राम (हरियाणा) में 336 दर्ज किया गया है। मंगलवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 324 दर्ज किया गया था।
वायु गुणवत्ता सूचकांक अगर 0-100 के बीच होता है तो उसे अच्छा माना जाता है। 100-200 के बीच सामान्य माना जाता है यानि न अच्छा और न ही खराब। लेकिन 200-300 के बीच एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में आता है और 300-400 के बीच बेहद खराब श्रेणी में।
इस बीच दिल्ली एनसीआर में लागू ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान(ग्रैप)-4 के नियम वापस ले लिए गए हैं। दिल्ली में पहले की तरह ट्रकों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। हालांकि अभी ग्रैप 3 के नियम लागू हैं जिसके तहत राजधानी में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।