City Headlines

Home Delhi Delhi MCD Election: में सबसे कम और अधिक अंतर से जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट

Delhi MCD Election: में सबसे कम और अधिक अंतर से जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट

आम आदमी पार्टी ने किये कई रिकॉर्ड दर्ज

by City Headline
mcd election

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में कई प्रकार के रोचक रिकॉर्ड बन चुके है। निगम चुनावों में जहां सबसे कम उम्र की प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया तो वहीं कई ऐसे पार्षद भी जीते जिनका जीत का मार्जिन कम रहा है।  दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में जीत का अंतर 200 मतों से भी कम रहा है बात करें सबसे बड़ी जीत की तो पुरानी दिल्ली के चांदनी महल में आप प्रत्याशी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

सबसे कम उम्र की पार्षद 
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने रोहतास नगर सीट से शिवानी पांचाल को उम्मीदवार बनाया था। 24 साल की शिवानी ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमनलता नागर को हराया है। शिवानी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है और साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी कर रही है। नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करने वाली शिवानी सबसे कम उम्र की पार्षद बनी है। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। कुछ महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया था। उनका कहना है कि वे दिल्ली की शिक्षा को बेहतर बनाएंगी।
जीत का सबसे कम और बड़ा अंतर 
दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क सीट से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हार जीत का अंतर केवल 44 वोट का रहा है। यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशु ठाकुर को 19443 वोट प्राप्त हुए जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा प्रत्याशी को 10399 वोट प्राप्त हुए। यह जीत केवल 44 वोट की रही। सबसे अधिक वोट से जीत प्राप्त करने वाले कैंडिडेट भी आम आदमी पार्टी से है। निगम चुनावों में जीत का सबसे बड़ा अंतर चांदनी महल सीट पर देखने को मिला जहां आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने 17134 वोटों से जीत दर्ज की है उन्हें 19199 वोट मिले है यहां से दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल को केवल 2065 वोट प्राप्त हुए।