City Headlines

Home » Delhi Liquor Scam Case: क्या केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं, इस पर थोड़ी ही देर में दिल्ली हाईकोर्ट करेगा महत्वपूर्ण निर्णय की सुनवाई।

Delhi Liquor Scam Case: क्या केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं, इस पर थोड़ी ही देर में दिल्ली हाईकोर्ट करेगा महत्वपूर्ण निर्णय की सुनवाई।

शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गिरफ्तारी और हिरासत में चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आज सुनाया जाएगा।

by Nikhil

शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में रहने या उन्हें जमानत मिलने की सम्भावना पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में अहम फैसला सुनाया जाएगा। जिससे पहले कोर्ट ने ढाई बजे फैसला सुनाने की घोषणा की थी। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गिरफ्तारी और हिरासत में चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने बीते दिनों फैसला सुरक्षित रखा था।

हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक संदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि पहले ही इस मुद्दे पर दो याचिकाएं खारिज की गई हैं और यह फिर भी एक मात्र प्रचार पाने के लिए है।

इससे पहले जज सुब्रमण्यम प्रसाद ने याचिका को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ को स्थानांतरित करते हुए यह बताया कि पहले भी इसी तरह की याचिकाओं पर सुनवाई की गई थी। केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली यह तीसरी याचिका है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.