City Headlines

Home » उत्तराखंड: दर्शनार्थियों की संख्या प्रत्येक धाम में सीमित रखने का निर्णय वापस

उत्तराखंड: दर्शनार्थियों की संख्या प्रत्येक धाम में सीमित रखने का निर्णय वापस

by City Headline
Dehradun, Chardham Yatra, Dham, Visitors, CM, Government of Dhami, Government of Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड के चारों धामों में अब कितने भी तीर्थ यात्री दर्शन कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक धाम में दर्शनार्थियों की संख्या को सीमित रखने के निर्णय को वापस ले लिया है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि चारधाम यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों की संख्या को प्रत्येक धाम में प्रतिदिन सीमित रखने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश हैं कि यात्रा काल में रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। यह व्यवस्था यात्रियों की यात्रा में मददगार साबित होती है। यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने भी ट्वीट कर बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों की संख्या को प्रत्येक धाम में प्रतिदिन के लिए सीमित रखने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। साथ ही अधिकारियों को यात्राकाल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ववत जारी रखने एवं यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.