City Headlines

Home » डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर , एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने 8 विकेट से रौंदा

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर , एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने 8 विकेट से रौंदा

by Rashmi Singh

बेंगलुरु। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का ख़राब दौर थम नहीं रहा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को श्रीलंका ने भी इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पूरे मैच में श्रीलंका मौजूदा वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड पर भरी नज़र आयी। इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है। यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है। इस तरह इंग्लैंड चालू वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर हो गयी है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने महज़ 33.2 ओवर में 156 रनों पर समेट दिया। जवाब में श्रीलंका ने 2 विकेट पर 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए पाथुम निसंका ने 77* और सदीरा समरविक्रमा ने 65* रनों की नाबाद पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाज़ी में श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट लिए।
श्रीलंका ने शुरुआत से लेकर आखीर तक मुकाबला अपनी गिरफ्त में रखा। बॉलिंग से लेकर फील्डिंग और बैटिंग तक श्रीलंका ने किसी भी पल इंग्लैंड को हावी नहीं होने दिया। पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की ओर से बहुत निम्न स्तर की बल्लेबाज़ी देखने को मिली। पावरप्ले में औसत शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी। श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम ने लगातार विकेट गंवाए। 11वें से 30 ओवर के भीतर इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 78 रन बनाए। इस दौरान श्रीलंकाई फील्डर्स ने कुछ अच्छे कैच पकड़े, जबकि इंग्लिश बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
टीम के लिए बेन स्टोक्स ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं कुल 6 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इस दौरान श्रीलंका ने अपनी टाइट गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने कमाल करते हुए 3 विकेट चटकाए। जबकि रजिथा और मैथ्यूज को 2-2 एवं तीक्षणा को 1 कामयाबी मिली।
श्रीलंका ने जल्दी 2 विकेट गंवा कर भी आसानी से हासिल किया लक्ष्य
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 9.4 तक दो विकेट खो दिए, जिसमें ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले कप्तान मेंडिस भी शामिल रहे। इंग्लैंड डेविड विली ने ही दोनों सफलताएं दिलाईं. श्रीलंका को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर कुसल परेरा के रूप में लगा, 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137* रन जोड़े।
पॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर इंग्लैंड
श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पायदान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है। इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं।
इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं। ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है।
अब टॉप-4 में कैसे जा सकता है इंग्लैंड?
ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकती है। उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा।
यहां से आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं, तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस रहेंगे। इसके उलट, इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंका।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.