City Headlines

Home » सचिन चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन, मतदाताओं को करेंगे जागरूक

सचिन चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन, मतदाताओं को करेंगे जागरूक

by City Headline
Cricketer, Sachin Tendulkar, Election Commission, National Icon, Voter, Bharat Ratna

नई दिल्ली। महान क्रिकेट खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर मतदाता जागरुकता और शिक्षा के लिए चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन बनाए गए हैं। बुधवार को आयोग और उनके बीच तीन साल के लिए दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में करार होने जा रहा है।

आयोग के अनुसार दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय और अरुण गोयल उपस्थित रहेंगे। चुनाव आयोग का उन्हें आइकन बनाने का उद्देश्य आने वाले और विशेषकर 2024 के आम चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंकज त्रिपाठी, अमीर खान, मैरी कॉम और एमएस धोनी ईसीआई के राष्ट्रीय आइकन रह चुके हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.