City Headlines

Home Delhi अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र की तारीफ कर कहा, अहम भूमिका है इस क्षेत्र की देश के विकास में

अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र की तारीफ कर कहा, अहम भूमिका है इस क्षेत्र की देश के विकास में

by City Headline
Country, BJP, Amit Shah, Development, Cooperative Sector, Role, Shah, GDP

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के विकास में सहकारिता क्षेत्र की अहम् भूमिका रही है। आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र देश की जीडीपी में अपना योगदान मजबूत करेगा। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर इस क्षेत्र को और अधिक मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सवा सौ साल पुराना यह आंदोलन देश को मजबूत करता रहा है। हमें मिलकर इसके दायरे को और अधिक बढ़ाना है। इस आंदोलन को हमें मिलकर अधिक मजबूत करना है।

शाह ने शनिवार को प्रगति मैदान में आयोजित 17वें भारतीय सहकारी महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि गेंहूं की खरीद हो या खाद का वितरण, बैंक सेक्टर हो या देश में चीनी मीलों का संचालन हम हर क्षेत्र में बढ़ रहे हैं।

शाह ने कहा कि हम आगामी वर्षों में और अधिक मजबूत होंगे। हमें सहकारिता आंदोलन में युवाओं, महिलाओं को जोड़ना होगा। नई तकनीक को अपनाना होगा। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से देश में सहकारिता कानून को आसान करने का काम किया है। केन्द्र सरकार पैक्स को मजबूत कर रही है। आने वाले समय में सहकारिता क्षेत्र भंडारण के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है।